
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे?
जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे? –
ना कड़ी धुप की फ़िक्र है उसे, ना घनघोर वर्षा की,
उसे तो सिर्फ दो वक्त की रोटी की फ़िक्र है,
लेकिन वो भी उसके नसीब में नहीं है। – Thank a Farmer
खाना खाते वक्त ये दुआ जरूर करना दोस्तों – जिसके खेतों से मेरा खाना आया हैं उसके बच्चे कभी भी भूखे न सोये. – Thank a Farmer
वो अभी भी फटे हुए कपडे पहनता है, और दिन रात मेहनत करता है, तभी तो तुम समारोह में नए कपडे पहनकर बड़े शान के साथ ठहलते हो –
किसान के कच्चे मकान बारिश में टपकते हैं टूट जाते हैं
फिर भी बारिश की दुआ मांगता हैं. –
कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में. – Thank a Farmer
खुद की पर्वा किए बिना दिन रात अन्न उपजाता है, सलाम है इस धरती माँ के पुत्र को जिसके कारण हमारा जीवन मुस्काता है। –